अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 12 अगस्त 2025।।
प्रदेश के ख्यातिलब्ध आरटीआई कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ डीके सोनी के द्वारा आज मंगलवार को अपना जन्मदिन कलेक्ट्रेट परिसर अंबिकापुर स्थित सर्व मनोकामना पूर्ति दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करते हुए विशाल भंडारा का भी आयोजन किया।
मंदिर में पूजा पाठ करने के साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मित्रगण के बीच केक भी काटा।
लोगों के द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का समापन करने के साथ आरती की गई। इस दौरान उनके स्वजन, परिजनों के साथ मित्रगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

.jpg)


























