प्रार्थी अखिलेश मिश्रा निवासी ग्राम मरकाटोला फतेचंद ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त को सोशल मीडिया में कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा श्रीराम वाटिका वनगमन पथ राम नाथियानवागांव में हिन्दू देवी देवताओं की मूतिर्यो का अनादर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए हैं। इससे हिन्दू धर्म मानने वालों की भावनाओ को ठेस पहुंचा है। आरोपियों द्वारा प्रतिमाओं से अभद्रता करते वीडियो बनाया फिर स्वयं सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोग आक्रोशित हो उठे। नागरिकों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं से अभद्रता करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार... नागरिकों में रोष,कड़ी कार्रवाई की मांग
अगस्त 11, 2025
0
कांकेर। खबरी गुल्लक।। 12 अगस्त 2025।।
छत्तीसगढ़ के नाथिया नवागांव ईशान वन वाटिका में स्थापित हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा के साथ अभद्रता किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी संजू मरकाम पिता हिरामन मरकाम 21 वर्ष, शिललाल कोर्राम पिता साधूराम कोर्राम 26 वर्ष, लोचन कुमार चक्रधारी पिता सरवन सिंह चक्रधारी 25 वर्ष, महेश कोर्राम पिता गैदी कोर्राम 26 वर्ष सभी निवासी मांझापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

.jpg)





















