ADD





धर्मांतरित लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा... मचा बवाल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

0

 

कांकेर। खबरी गुल्लक ।। 12 अगस्त 2025।। 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित लोगों पर ग्रामीणों द्वारा हमला हमला कर बेदम पिटाई किए जाने से बवाल मचा हुआ है।  अंतागढ़ ब्लॉक के हवेचूर गांव में धर्मांतरित लोगों को प्राथर्ना से बाहर आते ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घटना में महिलाओं को भी चोटें आई हैं जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की शिकायत लेकर धर्मांतरित लोगों का एक समूह कांकेर जिला मुख्यालय भी पहुंचा जहां पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत  की है। आरोप  है कि 10 अगस्त की सुबह हवेचूर में लगभग 8 धर्मांतरित ग्रामीणों का परिवार चर्च से प्राथर्ना में शामिल होने के बाद अपने घर लौट घरेलू काम कर रहे थे,  इसी दौरान गांव के ही कई ग्रामीणों ने इन धर्मांतरित लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी । घटना में शांति बाई दरों को बेहरमी से पीटने का आरोप उनके बेटे हितेश कुमार ने लगाया है। वहीं दूसरी बिसन्तिन दरों गम्भीर रूप से घायल है। जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फट जाने की संभावना जताई गई है। राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा कांकेर इकाई प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि सभी पीड़ित चर्च जाने वाले हैं, जो सुबह 8 बजे चर्च गए थे। चर्च से वापस लौट दैनिक दिनचर्या के काम में लगे थे। उसी दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने 8 परिवार के 36 लोगों के साथ मारपीट की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)