अंबिकापुर।खबरी गुल्लक ।।
शहर के एक चिकित्सक को सेकंडहैंड मर्सीडीज कार बेचने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी जैद जाफर खान 28 वर्ष निवासी हिल पार्क, जोगेश्वरी वेस्ट, मुंबई को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि चोपड़ापारा, अंबिकापुर निवासी डॉ. अभिजीत जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में आरोपी जैद जाफर खान ने उन्हें मर्सीडीज कार दिलाने के नाम पर ठगी की। शुरुआत में आरोपी ने डॉ. जैन से 14.50 लाख रुपये लिए और कुछ औपचारिकताओं का हवाला देकर दूसरी कार भेज दी। इसके बाद वह अलग-अलग तरीकों से 33.50 लाख रुपये और वसूलता गया। फरवरी 2021 में आरोपी खुद अंबिकापुर आया और पीड़ित से 5 लाख रुपये नगद भी ले गया। कुल मिलाकर आरोपी ने प्रार्थी से 48 लाख रुपये हड़प लिए। लेकिन आज तक न तो पसंद की कार दी और न ही रकम लौटाई। उल्टा, बीते कुछ महीनों से आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 513/24 धारा 420, 34 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर मुख्य आरोपी जैद जाफर खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की। फिलहाल, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह और आरक्षक अतुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






