अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।13 सितंबर 2025।।
सरगुजा के लुण्ड्रा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोसायटी से चावल चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खरीदार समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 06 बोरी चावल और घटना में प्रयुक्त साइकिल जब्त की है। बरामद चावल की कीमत करीब 12 हजार रुपये बताई जा रही है।12 सितम्बर को प्रार्थी सुदामा गुप्ता ने लुन्ड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खाराकोना स्थित उचित मूल्य की दुकान में चोरी हो गई है। दुकान की खिड़की-रोशनदान टूटा हुआ था और वहाँ रखे 06 बोरी चावल अज्ञात चोर उठा ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पुलिस टीम को तत्काल बदमाशों को पकड़ने निर्देश दिए थे। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर खाराकोना निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
- मनीष प्रजापति (19 वर्ष)
- ईश्वर राम (45 वर्ष)
बताते हुए अपराध स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि उन्होंने मिलकर 11 सितम्बर की रात सोसायटी से चावल चोरी किया और साइकिल से घर ले गए।
जांच में खुलासा हुआ कि मनीष ने चोरी का कुछ हिस्सा अशोक गुप्ता (46 वर्ष) को बेचा था। पुलिस ने अशोक को भी पकड़ा और उससे पूछताछ की। उसने चोरी का चावल खरीदने की बात स्वीकार की।
जब्ती और कार्रवाई
तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का पूरा माल – 06 बोरी चावल (कुल मूल्य लगभग 12 हजार रुपये) और घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
यह रहे सक्रिय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक आर. एन. पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मानिक राम, महेश, आरक्षक संजय केरकेट्टा, इबनुल खान, शिव प्रसाद खलखो, वीरेंद्र खलखो, निरंजन बड़ा, रामसाय नागेश और बहाल राम की अहम भूमिका रही।






