सरगुजा संभाग से एक बड़ा मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले में मुख्यालय पर पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर रेप और फोन में अश्लील वीडियो रखने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में राजधानी रायपुर की रहने वाली एक महिला ने सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार, महिला ने अपने बयान में कहा है कि रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई रहते हुए याकूब मेमन ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी अधिकारी पर महिला के अश्लील वीडियो बनाकर मोबाइल में रखने और उसे ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगे हैं। आईजी दीपक झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत महिला थाना अंबिकापुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जीरो में एफआईआर दर्ज कर प्रकरण रायपुर भेज दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक नया रायपुर की महिला सरगुजा ig के पास देर रात पहुंची, क्योंकि रायपुर के कई थाने में ti रह चुका है आरोपी एसडीओपी, fir दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या करने की गुहार लगाई तब जाकर सरगुजा में शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी रायपुर भेजा गया।
क्या है मामला?
- रायपुर की महिला ने लगाया यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप।
- आरोप है कि डीएसपी ने महिला को धमकाकर संबंध बनाए।
- शिकायत पर सरगुजा रेंज आईजी ने दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।
- महिला थाना अंबिकापुर में जीरो में केस दर्ज, रायपुर स्थानांतरित।
पदस्थापना और विवाद
याकूब मेमन वर्तमान में बलरामपुर जिले में डीएसपी मुख्यालय पर पदस्थ हैं। इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि रायपुर पुलिस जल्द ही आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर सकती है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद अब रायपुर पुलिस मामले की जांच करेगी। यदि आरोप साबित होते हैं, तो अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।






