सरगुजा में बड़ा हत्याकांड: बेटे ने पिता को बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

ADD

सरगुजा में बड़ा हत्याकांड: बेटे ने पिता को बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

0


 

लखनपुर/सरगुजा, 15 सितम्बर 2025।
जिला सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मात्र 19 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

विवाद की वजह बनी मोटरसाइकिल

जानकारी के मुताबिक, मृतक रकसूदन वैष्णव और उनका बेटा रोशन कुमार वैष्णव (उम्र 19 वर्ष) के बीच मोटरसाइकिल को लेकर अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन (14 सितम्बर की शाम करीब 5 बजे) भी पिता-पुत्र के बीच मोटरसाइकिल गहना रखने की बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी रोशन ने गुस्से में आकर घर में रखे बांस के डंडे से अपने पिता पर 3-4 बार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रकसूदन वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर सरपंच और ग्रामीण पहुंचे

ग्राम जमगला के सरपंच नागेंद्र प्रताप सिंह ने इस घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। घटना को मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने भी देखा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना लखनपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोशन कुमार वैष्णव को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जप्त किया गया है।

मामला दर्ज

इस संबंध में थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 215/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस गंभीर अपराध की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, उप निरीक्षक के.के. यादव, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, आरक्षक राकेश एक्का, जगेश्वर बघेल एवं दशरथ राजवाड़े की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)