अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
आरयूएफसी ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर रक्त दान एवं सुन्नत का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष जफर खान की अध्यक्षता में संगठन ने राजपुर ब्लॉक में बढ़चढ़ कर रक्त दान किया । सुन्नत शिविर तेज बल्ड सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने RUFC संगठन के नेतृत्व में हुआ। जिला अध्यक्ष जफर खान ने कहा कि यह सामाजिक काम है। जिसमें समाज को लाभ होगा। शिविर से रक्त के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा। शिविर में लोगों ने बड़ी संख्या में रक्त दान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक काम पूरे जिले में लगातार किया जाएगा। इस अवसर पर BMO आलोक मिश्रा ने भी योगदान दिया।आयोजन में इंतखाब, मुस्तफा, मुबारक,तौफीक, इमरान, मोहसिन, सलमान,आकिब,नेसार, सद्दाम,हसरत,रईस,इख़लाक, इरफान, एहसान, महफूज, मोज़ाफ़िर, साबिर, राजू आदि सक्रिय रहे।






