एसएसपी ने ली जनरल परेड की सलामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया प्रोत्साहित

ADD

एसएसपी ने ली जनरल परेड की सलामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया प्रोत्साहित

0


 अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।।

सरगुजा जिले के रक्षित केंद्र में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का आयोजन अनुशासन और शौर्य का प्रतीक बना। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने परेड की सलामी ली और परेड दल का निरीक्षण किया।


परेड के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की वेशभूषा, अनुशासन एवं टर्नआउट का बारीकी से अवलोकन किया। बेहतर वेशभूषा व टर्नआउट प्रदर्शित करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उन्होंने मौके पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया तथा अन्य जवानों को भी अनुशासन एवं सुसज्जित परेड की प्रेरणा दी। इस दौरान पुलिस बैंड टीम ने मधुर धुन प्रस्तुत की, जिसका निरीक्षण कर एसएसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


परेड उपरांत एसएसपी अग्रवाल ने वाहन शाखा का निरीक्षण किया और सभी शासकीय वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वाहनों के नियमित रखरखाव और ड्राइवर डायरी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके बाद शस्त्रागार एवं स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने आर्म्स-एम्युनेशन के रखरखाव, सफाई और रिकार्ड संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।

एसएसपी ने मौके पर पुलिस कल्याण कैंटीन एवं पुलिस बैंक का भी अवलोकन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (भा.पु.से.), रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, अजाक थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे, महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित थाना, चौकी एवं विभिन्न कार्यालयों से कुल 134 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस तरह परेड कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और आपसी समन्वय का प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)