अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
जिला चिकित्सालय बलरामपुर में इलाज के दौरान 03 माह की मासूम बच्ची की मौत के मामले में लापरवाही उजागर होने पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 सितंबर 2025 को वेब व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में "नर्स की लापरवाही से 03 माह की मासूम की मौत" शीर्षक से वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ, सरगुजा संभाग अंबिकापुर डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने तत्काल जांच दल का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए गए स्टाफ नर्स सतीस अरकसेल और नीतू केसरी को 12 सितंबर 2025 को ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों का मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर ही निर्धारित किया गया है।
संभागीय संयुक्त संचालक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थ सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें। भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा सामने आने पर दोषियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसकी जवाबदेही संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की ही होगी।
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है। विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आमजन में भी अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।






