अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
युवा कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष और नगर निगम अंबिकापुर के पार्षद शुभम जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर धार्मिक कार्यक्रम डांडिया, दुर्गा पूजा और विसर्जन के कार्यक्रमों गैर धार्मिक गानों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। धार्मिक आयोजनों में गैर धार्मिक गाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्र प्रकाश सिंह, रोशन कनौजिया, अमित वर्मा ,राहुल सोनी ,मिथुन सिंह ,अतुल ताम्रेकर अंकित , रवि, संस्कार ,अंकुश शामिल थे।






