सार्वजनिक स्थल हैं धूम्रपान निषेध,शैक्षणिक संस्थाओं के पास नहीं बिक सकता तम्बाकू,गुटखा,सिगरेट.. उल्लंघन पर है कड़े दंड का प्रावधान - डॉ शैलेन्द्र गुप्ता। नशा मुक्त युवा फ़ॉर युवा भारत कार्यक्रम

ADD

सार्वजनिक स्थल हैं धूम्रपान निषेध,शैक्षणिक संस्थाओं के पास नहीं बिक सकता तम्बाकू,गुटखा,सिगरेट.. उल्लंघन पर है कड़े दंड का प्रावधान - डॉ शैलेन्द्र गुप्ता। नशा मुक्त युवा फ़ॉर युवा भारत कार्यक्रम

0


 अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।

नशा मुक्त युवा फ़ॉर युवा भारत कार्यक्रम के तहत अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी अम्बिकापुर शाखा द्वारा जन शिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शैलेन्द्र गुप्ता नोडल अधिकारी, धूम्रपान निषेध अभियान के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरगुजा में जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध एवं शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान से संबंधित पदार्थ के बिक्री पर रोक लगाई है। यदि ऐसे ही स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग मिलता रहे तो हम सब इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य गिरीश गुप्ता ने कहा कि संस्था का यह प्रयास बेहतरीन है। ऐसे संगोष्ठियों के माध्यम से समाज के बीच एक अच्छा संदेश जाता है और एक से दूसरे को प्रेरित कर हम मद्यपान एवं नशे के पदार्थों का सेवन नहीं करने हेतु जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी सरगुजा के पदाधिकारियों ने अणुव्रत गीत के माध्यम से समाज को अपने अंदर छोटे-छोटे बदलाव लाकर संयमित जीवन जीने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर धूम्रपान एवं मद्यपान से हो रहे समाज को नुकसान सहित कई उदाहरण देते हुए नशा मुक्त युवा फ़ॉर युवा भारत कार्यक्रम की जानकारी दी।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की राज्य संयोजक ममोल कोचेटा ने अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी छत्तीसगढ़ के गतिविधियों की जानकारी देते हुए वर्ष भर में किये जा रहे आयोजनों के विषय में बताया तथा आयोजनों में स्कूल व कॉलेजों की सहभागिता के लिए सभी का धन्यवाद किया। 

इस दौरान आरसीटी के डायरेक्टर एसके गुप्ता ने कहा कि समाज में जिस तेजी से नशा को लेकर युवा और किशोरों में रुझान दिख रहा है, युवा किसी न किसी नशे के लत में दिख रहा है वह आने वाले समय में समाज के लिए घातक है। यह केवल प्रशासन, पुलिस या समाज की सतर्कता से नहीं बल्कि हर एक परिवार की सतर्कता से ही ठीक हो सकेगा। 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने किया तथा कहा कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित करने के लिए अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। यहां के ठेलों एवं चाय के कैंटीनों के पीछे धूम्रपान के लिए बनी व्यवस्थाओं को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया। इस दौरान अणुव्रत सोसायटी दौरा अग्रसेन जयंती अवसर पर अग्रसेन भवन अम्बिकापुर में ऑपरेशन सिंदूर व पठानकोट कोट को लेकर नाटक मंचन करने वाले युवाओं अंशु अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, अंकिता बंसल, श्वेता अग्रवाल, ऐश्वर्या अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी अम्बिकापुर से रंजीत मालू, हनुमान डागा, मनोज बोथरा, प्रतिमा त्रिपाठी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष धनपत  महनोत, बसंत नाहटा, जन शिक्षण संस्थान से विवेक सिंह, शुभांकर, रेणु यादव, वंदना मानिकपुरी, गीता यादव, रुपाली विश्वकर्मा, अंजुलता मिंज, सुनीता, रमेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में काफी संख्या में जन शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)