जेल में निरुद्ध कैदी ने पेशाब नली में फंसा लिया पेंसिल.. मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बचाई जान..

ADD

जेल में निरुद्ध कैदी ने पेशाब नली में फंसा लिया पेंसिल.. मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बचाई जान..

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।

केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध एक कैदी पेशाब नली में पेंसिल फंसने से दर्द से बेहाल हो मौत के मुंह में चला गया। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा विभाग के विभागध्यक्ष डॉ एस पी कुजूर के नेतृत्व चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। कैदी के पेशाब नली में पेंसिल कैसे पहुंचा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पेंसिल की लंबाई 9 सेमी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पेशाब नली में पेंसिल फंसने के कारण कैदी पेशाब नहीं कर पा रहा था। उसकी पेट फूल रही थी, लिंग से रक्त श्राव भी हो रहा था। उसकी हालत देख जेल के अस्पताल से मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां डॉ एसपी कुजूर के नेतृत्व मे डॉ प्रवीण सिंह, डॉ कांता एवं डॉ इंद्रनील की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। निश्चेतना विभाग से डॉ शिवम भी टीम में शामिल थे। ऑपरेशन के बाद मरीज के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। 





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)