शहर के गंगापुर क्षेत्र में कथित तौर पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा एक मवेशी को घसीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मोहल्लेवालों के द्वारा गांधीनगर थाना में ज्ञापन सौंप जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा गंगापुर के राजवाड़े भवन के पास प्रतिदिन शाखा का संचालन किया जाता है। स्वयं सेवक आज प्रातः शाखा में पहुंचे तो एक बैल को छत विक्षत हालत में मृत पाया। जब लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला रात के समय अज्ञात वाहन चालक ने मवेशी को कुचला है। मवेशी को वाहन से घसीटे जाने का निशान बस स्टैंड से लेकर राजवाड़े भवन के सामने तक पाया गया। जिससे यह आरोप लगाया गया कि वाहन चालक के द्वारा जानबूझकर मवेशी की हत्या की गई है।






