अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।।
दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम के साथ हुआ। नगर सहित आसपास क्षेत्रों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न जलाशयों में किया गया।
घरों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था, जबकि सार्वजनिक पंडालों से शोभायात्राओं के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। शहर के शंकर घाट सहित प्रमुख घाटों पर दिनभर विसर्जन चलता रहा। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणपति बप्पा को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की।

.jpg)






















