छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ 9 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में करेगा विशाल प्रदर्शन, 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरण बद्ध आंदोलन

ADD

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ 9 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में करेगा विशाल प्रदर्शन, 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरण बद्ध आंदोलन

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ के मार्गदर्शन में कर्मचारी/अधिकारी की 22 सूत्रीय महत्वपूर्ण ज्वलंत मांगों के संबंध में और विद्युत कंपनी प्रबंधन के झूठे आश्वाशन और वादाखिलाफी के विरोध में  9 अक्टूबर को विशाल आमसभा एवं धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी  महासंघ अम्बिकापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव अभिषेक कुमार बोहिदार ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत   प्रथम चरण दिनांक 29.08.2025 को प्रदेश के समस्त जिला के जिलाधीश को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया।  द्वितीय चरण के तहत 01 से 30 सितंबर तक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के तहत प्रदेश के प्रत्येक कार्यालय में कर्मचारी मांग का पोस्टर चस्पा करते हुए कर्मचारियों को हैंड बिल वितरित किया गया और सघन प्रचार - प्रसार किया गया। 01से 08अक्टूबर तक कम्पनी प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरोध में काली पट्टी लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रचार - प्रसार के दौरान कर्मचारियों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखा और 09 अक्टूबर के आंदोलन में भारी संख्या में सम्मिलित होने का संकल्प लिया गया। महासंघ के कर्मचारी हितों के जायज मांग का संविदा कर्मचारी संघ, पात्रोपाधी अभियंता संघ और बस्तर क्षेत्र के कार्यालयीन कर्मचारी संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ।  तृतीय चरण के तहत आज  9 अक्टूबर को विद्युत कंपनी मुख्यालय डंगनिया रायपुर में कंपनी प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश के कर्मचारियों/अधिकारियों के द्वारा भारी संख्या में उपस्थित होकर विशाल आमसभा एवं धरना प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी मांगों का ज्ञापन महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा सौंपा जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)