अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
शहर के गोधनपुर पानी टंकी के समीप बुधवार की रात एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर आतंक मचाते हुए सब्जी बेचने वाली एक महिला और उसके भतीजा प्रिंस गुप्ता के ऊपर हमला कर दिया। बदमाशों ने सब्जी की सारी टोकरी,ट्रे को भी सड़क पर फेंक दिया जिससे हरी सब्जियां सड़क पर बिखर गई। पीड़ित महिला नीलम देवी की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने गोधनपुर के बारी मोहल्ला के करीब एक दर्जन नामजद आरोपियों में bns की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना से मोहल्ले दहशत बना रहा, सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। अपराध पंजीबद्ध कराने पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी थाने पहुंचे थे। घटना से देर रात गहमा गहमी और आक्रोश बना रहा।
घटना के संबंध में पीड़ित महिला नीलम देवी पति यशवंत साहू निवासी गोधनपुर ने पुलिस को बताया कि वह घर में ही सब्जी दुकान करती है, घटना दिवस 29-10-2025 की रात करीब 9 बजे वह दुकान में थी। तभी आरोपी शिवम सिंह, अतुल सिंह, मिथुन सिंह, प्रतुस चतुर्वेदी, मनोज ऊर्फ गोडी , राजु भारती सभी निवासी बारी मोहल्ला गोधनपुर, छोटु ऊर्फ खेमनाथ, उत्कर्ष दुबे, मोन्टी, भरत दुबे निवासी गोधनपुर आये और पुरानी रंजिश पर उसकी दुकान में टोकरी में रखा टमाटर, मुली, गाजर, लौकी, पालक, गोभी, लहसुन, प्याज, आलू, आदि , लाल भाजी, बरबटी को रोड में फेकने लगे में मना करने पर हाथ मुक्का से जमकर पिटाई कर दिया। मारपीट से उन्हें कमर में, पीठ में चोटे आई है। सब्जी फेंके जाने से उन्हें 30 हजार रुपए का नुकसान भी हुआ।






