अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पूजा पाठ का ढोंग कर गड़ा धन निकालने का झांसा देकर 40 हजार रुपये नगद एवं 21 तोला शुद्ध सोना की ठगी किए जाने के बहुचर्चित मामले में सरगुजा पुलिस ने फर्जी तांत्रिक आरोपी संजय मिश्रा निवासी इटावरी जावा रीवा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को हाल ही में थाना शंकरगढ़ की पुलिस ने पकड़ा था और पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिसके बाद मामले की पुनः विवेचना प्रारंभ की गई है। आरोपी ने ठगी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक यह मामला थाना अम्बिकापुर के अपराध क्र. 399/2019 में दर्ज था। प्रार्थी जगदीश विश्वकर्मा निवासी सहेली गली अंबिकापुर के अनुसार आरोपी संजय मिश्रा और उसके साथियों ने पूजा पाठ का ढोंग कर गड़ा धन निकालने का झांसा दिया और 40,000 रुपये नकद तथा 21 तोला शुद्ध सोने की ठगी की। पुलिस ने प्रार्थी और अन्य लोगों के बयान लिए। घटना स्थल का नक्शा बनाया और आरोपी की तलाश शुरू की गई। 10 अगस्त 2021 को उक्त केस का खत्मा कर दिया गया था। 2025 में आरोपी शंकरगढ़ के एक मामले में गिरफ्तार हुआ और अम्बिकापुर के मामले में उसके संबंध होने पर पुनः जांच शुरू हुई। आरोपी संजय मिश्रा को 14 अक्टूबर 2025 को जिला बलरामपुर- रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल रामानुजगंज में रिमाण्ड पर लिया। पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार उसकी पुलिस रिमाण्ड लेते हुए पूछताछ की गई, जिसमें उसने ठगी की घटना स्वीकार की। आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि ठगी से 12 हजार रुपये प्राप्त हुए थे जो खर्च हो गए थे। आरोपी को पहचान परेड कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सचिंद्र सिन्हा एवं आरक्षक देशराम सक्रिय रहे।





