ADD

सरगुजा में अभी तक 40 फीसदी से अधिक मतदाताओं को नहीं मिला SIR फॉर्म... कांग्रेस की बुथवार बैठक में खुलासा, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा - लापरवाह BLO की करें शिकायत

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री  टीएस सिंहदेव ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत स्थित दसों सांगठनिक ब्लॉक के अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ ही साथ SIR के लिये नियुक्त लोकसभा, विधानसभा, ब्लॉक के प्रभारी एवं सहप्रभारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में  बूथवार आंकलन से यह स्पष्ट हुआ कि SIR को लेकर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आंकड़े धरातल पे मौजूद यथार्थ से मेल नहीं खा रहे हैं। प्रशासन  के द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार लगभग शतप्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण मतदाताओं तक हो चुका है। यथार्थ स्थिति में BLO मतदाताओं तक जा ही नहीं रहे हैं। क्षेत्रवार  लगभग 40 से 55 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में धान कटाई में ग्रामीणों के व्यस्त रहने के कारण SIR के दैनिक कार्यावधि को बढ़ाने की बात सामने आई है। बैठक में मौजूद पार्टी के कई बूथ लेवल एजेंट ने BLO के द्वारा असहयोग और दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि कई स्थानों पर BLO गणना प्रपत्रों का वितरण खुद न कर एक विशेष राजनीतिक दल के पदाधिकारियों और इस दल से संबंध रखने वाले पंच और पार्षदों के माध्यम से कर रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री  टीएस सिंहदेव ने ऐसी स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए यह निर्देश दिया है कि ऐसी गतिविधियों वाले BLO के विरुद्ध संबंधित ERO को तत्काल लिखित शिकायत की जाए। उन्होंने कहा है कि गणना प्रपत्रों के वितरण और उन्हें भरवाकर इकट्ठा करने के लिये अब मात्र 12 दिन का समय शेष है। ऐसे में  प्रशासन को चाहिए कि BLO को अतिरिक्त मानवीय सहयोग उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया है कि इन मुद्दों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया जाये जिससे मतदाताओं की परेशानी कम हो।

SIR को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की प्रभारियों की नियुक्ति

7 फरवरी 2026 तक चलने वाले SIR की प्रक्रिया के समन्वय को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है। सरगुजा लोकसभा के लिए निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद प्रभारी होंगे। अम्बिकापुर विधानसभा के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सीतापुर विधानसभा के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत और लुण्ड्रा विधानसभा के लिये सोमेश्वर सिंह प्रभारी नियुक्त हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में अम्बिकापुर शहर के लिए डॉ अजय तिर्की, दरिमा के लिए राकेश गुप्ता, अम्बिकापुर ग्रामीण के लिए विनीत विशाल जायसवाल, लखनपुर के लिये विक्रमादित्य सिंहदेव, उदयपुर के लिए सिद्धार्थ सिंह, लुण्ड्रा के लिये मधु सिंह, धौरपुर मुनेश्वर राजवाड़े, सीतापुर डॉ लालचंद यादव, मैनपाट मो इस्लामुद्दीन और बतौली में संजीव मंदिलवार की नियुक्ति बतौर प्रभारी हुई है। प्रत्येक ब्लॉक में 2 से 3 सह प्रभारियों की भी नियुक्ति हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)