अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance - RPLI) योजना ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता, संवेदनशीलता और त्वरित सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारतीय डाक विभाग ने हर घर में सुरक्षा, हर दिल में विश्वास , यही है ग्रामीण डाक जीवन बीमा के संदेश के साथ ग्राम संतोष जीवन बीमा पॉलिसी ले केवल एक किश्त 4918 रूपये जमा किए जाने पर साढ़े 10 लाख रुपए का दावा मंजूर करते हुए प्रदान किया।
राजपुर बलरामपुर की निवासी श्रीमती पूनम कुमारी ने अपने पति स्वर्गीय अभिषेक कुमार के नाम से 1 जुलाई 2024 को ग्राम संतोष जीवन बीमा पॉलिसी ली थी। मात्र 19 दिन बाद ही, 20 जुलाई 2024 को, अभिषेक कुमार का असमय निधन हो गया। इस अवधि में केवल एक प्रीमियम किश्त 3,918 रुपये की ही जमा की गई थी। डाक विभाग ने बिना विलंब कार्रवाई करते हुए श्रीमती पूनम कुमारी को 10,48,000 रुपये (रुपये दस लाख अड़तालीस हजार) का दावा भुगतान स्वीकृत और प्रदान किया। इस भुगतान ने उस परिवार को आर्थिक सहारा और मानसिक संबल दोनों दिया।
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह उदाहरण दर्शाता है कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना केवल एक वित्तीय उत्पाद नहीं बल्कि ग्रामीण भारत के परिवारों के लिए सुरक्षा कवच है। यह योजना आकस्मिक घटनाओं में भी परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी जीवन यात्रा को स्थिर बनाए रखने में मदद करती है। अधीक्षक डाकघर, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर ने बताया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भरोसेमंद, सस्ती और कारगर बीमा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को इस योजना से जुड़कर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहिए।






