अंबिकापुर।।खबरी गुल्लक ।।
उड़ीसा के गांजा तस्करों ने रायगढ़,जशपुर,सरगुजा क्षेत्र के 10 थाने की पुलिस के आंखों में धूल झोंक सरगुजा में 50 क्विंटल से अधिक गांजा खपाने में सफलता प्राप्त की मगर स्थानीय तस्कर चौकन्ने संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल की गिद्ध दृष्टि से नहीं बच पाए। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा मार्ग में दबिश देकर कार सवार दो गांजा तस्कर जगत राम राजवाड़े पिता रामकरण राजवाड़े 30 वर्ष निवासी कोरजा नवापारा लखनपुर और अरविंद राजवाड़े पिता रमेश राजवाड़े 28 वर्ष निवासी भीट्ठीकला मणिपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 56 किलो से अधिक गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये आंका गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य गांजा तस्कर उड़ीसा से कार में गांजा का परिवहन करते हुए रायगढ़, घड़घोड़ा, लैलूंगा, पत्थलगांव, सीतापुर, बतौली, रघुनाथपुर, अंबिकापुर,मणिपुर की पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। उड़ीसा के तस्कर अंबिकापुर में स्थानीय तस्करों को गांजा का बड़ा खेप दिए थे। स्थानीय तस्कर जगत राम राजवाड़े और अरविंद राजवाड़े भी कार से यह गांजा लेकर लखनपुर के पुहपुटरा मार्ग पर जाते समय आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता दल के हत्थे चढ़ गए।
घटना 3 नवंबर 2025 की शाम की है, जब लखनपुर थाने के अंतर्गत पुहपुटरा मार्ग पर आबकारी उड़नदस्ता दल नियमित गश्त पर था। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की अगुवाई में टीम ने एक नई ग्रैंड विटारा कार को संदिग्ध अवस्था में देखा। टीम जब वाहन को ओवरटेक कर आगे निकली, तो कार चालक की घबराई हुई हरकतों से संदेह हुआ। शक के आधार पर वाहन को रोका गया और पूछताछ की गई।
पूछताछ में ड्राइवर ने कार में गांजा ले जाने की बात स्वीकार की। इस पर दल ने तुरंत वाहन की तलाशी ली। कार की सीटों और डिक्की में रखे बैग से कुल 54 पैकेट गांजा बरामद किया गया। वजन करने पर सभी पैकेटों का कुल वजन 56.559 किलोग्राम पाया गया। मौके पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान जगत राम राजवाड़े, निवासी कोरजा नवापारा थाना लखनपुर, और अरविंद राजवाड़े निवासी भिट्ठी कला थाना मणिपुर जिला सरगुजा के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया। 4 नवंबर 2025 को दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश (नारकोटिक्स) अंबिकापुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि विभाग नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है और भविष्य में भी इस तरह की सक्रिय कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे पहले वर्ष 2024 में आबकारी टीम ने एक अन्य आरोपी मुकेश राम यादव को 40 किलो गांजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के साथ पकड़ा था। उस आरोपी को न्यायालय ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केसरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का और आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की सक्रिय भूमिका रही।






