अंबिकापुर/ मैनपाट।। खबरी गुल्लक।।
मैनपाट के कंडराजा में छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सीएमडीसी) के प्रस्तावित 135 हेक्टेयर के बक्साइड खदान विस्तार की आज रविवार 30 नवंबर 2025 को होने वाली जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों ने नर्मदापुर में लगाए जा रहे टेंट पंडाल को उखाड़ दिया। ग्रामीणों ने खदान विस्तार का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि मैनपाट क्षेत्र में पहले से ही चालू सीएमडीसी की बक्साइड खदान ने पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने खदान के विस्तार को उनके जल, जंगल और जमीन की खेती-किसानी छीनने वाली योजनाओं के खिलाफ चेतावनी देते हुए इसे कभी भी स्वीकार नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया। खबरी गुल्लक के मैनपाट संवाददाता महेश यादव ने इस घटनाक्रम को लाइव कवर किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मैनपाट, जो छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाता है और एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है, वहां की प्राकृतिक सुंदरता पहले ही खदानों के कारण प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी आजीविका का बड़ा आधार खेती-किसानी है, जो खदान से प्रभावित हो रही है। खदान के विस्तार से इलाके का भूजल स्तर गिरने, जमीन उपजाऊ होने में कमी, और पर्यावरणीय नुकसान भी होगा। जनजाति समुदायों का पारंपरिक जीवन भी खतरे में पड़ जाएगा। इस विरोध में जिला पंचायत सदस्य रतनी नाग भी शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीणों के समर्थन में आवाज उठाई है।
खबरी गुल्लक के मैनपाट संवाददाता महेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले की जनसुनवाई में पर्यावरण के पक्ष को नजरअंदाज किया गया और केवल वित्तीय हितों की बात होती रही। उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण की अनदेखी करते हुए खदान खोलने की प्रक्रिया पर्यटन क्षेत्र और स्थानीय जीवन दोनों के लिए गंभीर खतरा बनेगी।
सीएमडीसी के अधिकारी और प्रशासन के प्रतिनिधि इस जनसुनवाई में ग्रामीणों की आपत्तियों को सुनने के बाद विचार करेंगे, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए किसी भी तरह के खदान विस्तार को मंजूरी नहीं देंगे। मैनपाट के पर्यावरण को सुरक्षित रखने और यहाँ के पर्यटन विकास को बचाने का ग्रामीणों का अभियान लगातार जारी है। इस प्रकार, मैनपाट में सीएमडीसी के बक्साइड खदान विस्तार की जनसुनवाई के विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की मांग की है।
अपने क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
विकास (संचालक)- 99268 49074





