अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के चुनाव में जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए 25 निर्वाचित सदस्यों में चुने गए,वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन कुमार त्रिपाठी ने दूसरी बार विजई रहते हुए परिषद के सदस्य बने।
उन्हें समस्त जिलों से अधिवक्ताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य प्रवीण गुप्ता और जनार्दन कुमार त्रिपाठी ने राज्य के सभी अधिवक्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे
परिषद के माध्यम से अधिवक्ता समुदाय के लिए प्राथमिकता के साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के साथ साथ सर्वांगीण विकास, सुविधा विस्तार और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समर्पित रहेंगे।
अंबिकापुर में निकाला विजयी जुलूस
परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य प्रवीण गुप्ता के द्वारा अपने समर्थकों के साथ अंबिकापुर में विजयी जुलूस निकाली गई,इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।






