पटना।। खबरी गुल्लक।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट होकर विकसित बिहार के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्षी दलों में आपसी कलह मची हुई है।मोदी ने कहा, नामांकन वापसी से एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल चला। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि राजद का नेता सीएम चेहरा बने, लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम चेहरा चोरी कर लिया। पीएम मोदी ने रविवार शाम पटना में भव्य रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक चला। इस दौरान जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद मोदी के साथ मौजूद रहे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
बिहार के विकास को बताया देश की जरूरत
मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस ने बिहार के विकास को हमेशा पीछे धकेला है। "राजद और कांग्रेस बिहार को कभी विकसित नहीं बना सकते," उन्होंने कहा।किसानों को सम्मान निधि में बढ़ोतरी का वादाप्रधानमंत्री ने मंच से घोषणा की कि एनडीए सरकार के आने पर किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 3,000 रुपये की वृद्धि की जाएगी। अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जिसे बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाएगा।बिहार का युवा बिहार में ही करेगा कामयुवा नीति पर मोदी ने कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है, और एनडीए की सरकार यहां शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम रोशन करेगा। उन्होंने एक करोड़ रोजगार देने का वादा भी दोहराया और कहा कि इसके लिए ठोस योजना जनता के सामने रखी गई है।






