चलती बाइक में झपट्टा मार 60 हजार रुपए से भरा झोला उड़ाया ... शोएब अख्तर धराया, सरगुजा में हुई थी वारदात,आरोपी पहुंचा हवालात..!

ADD

चलती बाइक में झपट्टा मार 60 हजार रुपए से भरा झोला उड़ाया ... शोएब अख्तर धराया, सरगुजा में हुई थी वारदात,आरोपी पहुंचा हवालात..!

0



अंबिकापुर,।।  3 नवंबर 2025 ।।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 हजार रुपये की नकदी झपटमारी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।  पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामनाथ राम, निवासी नवानगर थाना दरिमा, ने 15 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले 14 अक्टूबर को वह भारतीय स्टेट बैंक, अंबिकापुर से 20 हजार रुपये निकाल कर लौट रहा था। उसके पास पहले से 40 हजार रुपये तथा कुछ जरूरी दस्तावेज एटीएम कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और चेक बुक भी थे। सारी रकम और दस्तावेज उसने अपने मोटरसाइकिल के हैंडल में लगे झोले में रखे थे। कांति प्रकाशपुर पुलिया के पास एक युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर पीछे से आया और झोले से 60 हजार रुपये झपटकर फरार हो गया।  

रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना कोतवाली में  धारा 304(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए।  इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्टेट बैंक, सदर रोड शाखा में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब अख्तर पिता मोहम्मद वसीम बारी, उम्र 23 वर्ष, निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली अंबिकापुर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने झपटमारी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने बैंक में प्रार्थी से बातचीत के दौरान लालच में आकर रकम झपट ली थी। आरोपी ने रकम खर्च होने की बात कही।  पुलिस ने आरोपी के बयान पर बुलेट मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।   कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, आरक्षक मनीष सिंह, संजीव चौबे, दीपक पांडेय, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा व अशोक यादव की सक्रिय भूमिका रही।  


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)