ADD

सरगुजा पुलिस ने किया डीजल चोर गिरोह गिरफ्तार .. पकड़ने सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेगा संघ

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 24 नवंबर 2025।। 

सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा है कि अम्बिकापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही डीज़ल चोरी की घटनाओं से परेशान ट्रक मालिकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अम्बिकापुर साइबर सेल, कोतवाली पुलिस एवं गांधीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़े डीज़ल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से बड़ी मात्रा में डीज़ल तथा चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन एवं एक स्कॉर्पियो जप्त किए गए हैं। यह उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ द्वारा इस विषय पर अनेक बार पुलिस अधीक्षक  को आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। लगातार शिकायतों एवं बढ़ती वारदातों के बावजूद चोरी की घटनाएँ बनी हुई थीं, परंतु आज पुलिस विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि संघ इस सफल अभियान हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजाके कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी निर्देशों के लिए  आभार व्यक्त करता है। यह कार्रवाई न केवल ट्रक मालिकों के लिए बड़ी राहत है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में विश्वास को भी मजबूत करती है। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को सम्मानित करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)