ADD

खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

0

 


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खड़ी ट्रकों की टंकियों से डीजल चोरी कर उसे अन्य लोगों को बेचने का काम करता था। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है और उनके कब्जे से चोरी का करीब 220 लीटर डीजल, स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, पुराना कम्बल, डंडा और अन्य सामान जब्त किया गया है। मामला सरगुजा जिले की कोतवाली पुलिस, गांधीनगर, मणीपुर थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से उजागर हुआ।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 नवंबर 2025 को अंबिकापुर के थाना कोतवाली में भिलाई निवासी अबोध कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह एचटीसी सोम लॉजिस्टिक कंपनी, हथखोज भिलाई में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत है और 9 नवंबर को सीमेंट लोड कर जिंदल ट्रेडर्स, अंबिकापुर पहुंचा था। सीमेंट अनलोड न हो पाने के कारण उसने अपनी ट्रक दुकान के सामने खड़ी कर रात में वहीं विश्राम किया। देर रात करीब 3 बजे ट्रक के पास से आवाज सुनाई देने पर जब उसने साइड मिरर से देखा, तो तीन युवक टंकी में पाइप डालकर डीजल निकाल रहे थे। आपत्ति जताने पर दो युवकों ने गुलेल और चाकू से उस पर हमला कर दिया जबकि तीसरा युवक डीजल निकालता रहा। बाद में सभी आरोपी करीब 200 लीटर डीजल लूटकर फरार हो गए। इस घटना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 860/2025 बीएनएस की धारा 309(4), 309(6) और 312 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा, श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस ने घटना की जांच तेज की। घटनास्थल निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और गवाहों से पूछताछ के साथ ही साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित किया। इसी दौरान सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति अपने निजी वाहन से अंबिकापुर क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस पर साइबर सेल, थाना कोतवाली, गांधीनगर और मणीपुर की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। 23 नवंबर की रात अजबनगर पेट्रोल पंप के पास ट्रक से डीजल चोरी कर भाग रहे संदिग्धों को पुलिस ने पीछा कर पचिरा टोल नाका के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हीरा लोनी (41 वर्ष), रोहित उर्फ अश्विनी लोनी (25 वर्ष), ध्रुव लोनी (22 वर्ष) और बसंत लोनी (21 वर्ष) सभी निवासी सिलपुर, जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने सरगुजा समेत मनेन्द्रगढ़, लखनपुर और बिलासपुर रोड क्षेत्र में भी कई बार इसी तरह की डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। वे ट्रकों की डीजल टंकी को सब्बल से तोड़कर पाइप के जरिए डीजल निकालते और उसे प्लास्टिक गैलनों में भरकर अपने वाहन में रख लेते थे। इसके बाद यह डीजल वे स्थानीय संपर्क सूत्रों को नकद में बेच देते थे। गिरोह का मुख्य तरीका यह था कि जब उनके पास पैसे कम पड़ते, तो वे एक साथ मिलकर चोरी की योजना बनाते और रात के समय ट्रकों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, 220 लीटर डीजल, पुराना कम्बल व डंडा सहित अन्य सामग्री बरामद कर ली है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी विभिन्न जिलों में डीजल चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी से ऐसे कई पुराने मामलों के राज खुलने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण के लिए सरगुजा पुलिस साइबर तकनीक, मानव खुफिया नेटवर्क और त्वरित फील्ड कार्रवाई का संयोजन कर रही है। इस मामले में भी सटीक तकनीकी विश्लेषण और टीम की सतर्कता से गिरोह को रंगेहाथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह, अतुल सिंह, नितिन सिन्हा, साइबर सेल से सउनि अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, थाना गांधीनगर से राहुल सिंह, रमन मण्डल और थाना मणीपुर से उमाशंकर साहू की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)