तमिलनाडु।। खबरी गुल्लक।।
कोयंबटूर में कॉलेज छात्रा से हुए दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि मामले की चार्जशीट एक महीने के भीतर अदालत में दाखिल कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाए।
हमला के जवाब में चली पुलिस की गोलियां
पुलिस के अनुसार 3 नवंबर की रात आरोपी जब वेल्लाकिनारु इलाके में छिपे थे, तभी विशेष टीम उन्हें पकड़ने गई। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन्हें पैरों में गोली मारी। तीनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त ए. सरवणा सुंदर ने बताया कि जांच टीम ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज से आरोपियों की आवाजाही और ठिकाने का पता चला। तीनों आरोपी सतीश उर्फ करुप्पासामी, उसका भाई कार्थी उर्फ कलिश्वरन दोनों विरुधुनगर निवासी और उनका रिश्तेदार गुना उर्फ थवासी मदुरै निवासी को घटनास्थल के पास घेरा गया।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद कोयंबटूर और आसपास के क्षेत्रों में जनाक्रोश फैल गया। महिला संगठनों और छात्रों ने विरोध जताते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस ने कॉलेज परिसरों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की घोषणा की है।






