ठेला में सब्जी बेचने वाला बन गया करोड़पति ... लॉटरी में जीते 11 करोड़ रुपये, रातों रात बदली किस्मत, छप्पर फाड़ कर बरसा धन...

ADD

ठेला में सब्जी बेचने वाला बन गया करोड़पति ... लॉटरी में जीते 11 करोड़ रुपये, रातों रात बदली किस्मत, छप्पर फाड़ कर बरसा धन...

0

 

चंडीगढ़।। खबरी गुल्लक।।

कहते हैं किस्मत कभी भी दस्तक दे सकती है, बस दरवाज़ा खुला होना चाहिए। जयपुर के पास कोटपुतली के रहने वाले सब्जीवाले अमित सेहरा के दरवाज़े पर भी अब किस्मत मुस्कुराई है। जो कभी ठेले पर सब्जियां बेचकर परिवार चलाते थे, अब 11 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं।  अमित की यह कहानी किसी फिल्म की पटकथा जैसी लगती है। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर पंजाब घूमने निकले थे। बठिंडा में एक दुकान से उन्होंने पंजाब स्टेट दिवाली बंपर 2025 की लॉटरी का टिकट खरीदाऔर बस, वही टिकट बना उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट।  लॉटरी जीतने के बाद अमित भावुक होकर बोले चंडीगढ़ जाकर इनाम लेने के पैसे तक नहीं थे, पर भगवान ने सच में छप्पर फाड़ के दिया है। अब पूरा इलाका उनके घर के बाहर बधाई देने वालों से भरा पड़ा है।  अमित की कहानी यह बताने के लिए काफी है कि कभी-कभी एक छोटा कदम और थोड़ी सी उम्मीद भी ज़िंदगी की दिशा बदल सकती है।  


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)