हमीरपुर।। खबरी गुल्लक ।।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक 14 वर्षीय
नाबालिग ने 40 वर्षीया महिला के साथ बलपूर्वक
बलात्कार करने की। कोशिश की , महिला द्वारा विरोध
किए जाने पर नाबालिग ने धारदार हथियार से वार कर
उसे घायल कर दिया। इस घटना ने सभ्य समाज को
झझकोर कर रख दिया है। गांव में रोष का माहौल है ।
बताया जा रहा है कि महिला घास काटने गई
थी तभी नाबालिग ने जबरदस्ती की कोशिश की। महिला
ने विरोध करते हुए शोर मचाई तो नाबालिग ने हमला कर
दिया। शोर सुनग्रामीण पहुंचे और महिला को अस्पताल में
भर्ती कराया।
सूचना पर पुलिस ने नाबालिक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि अपचारी बालक ने
अपनाअपराध स्वीकार कर लिया है। घटना क्षेत्र में
सनसनी फैला दी है।






