ADD

सौगात: नगर निगम अंबिकापुर ने 17.5 लाख लीटर की उच्च क्षमता वाले 2 पानी टंकी की रखी आधारशिला .. महापौर मंजूषा भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 23 दिसंबर 2025

 अंबिकापुर शहर के पुराना बस स्टैंड और नमनाकला जैसे जल-संकट वाले इलाकों में वर्षों से चली आ रही पानी की किल्लत अब शीघ्र दूर होगी। लंबे समय से टैंकरों की लाइनों, सूखे नलों और घरेलू कलह का कारण बनी यह समस्या अब स्थायी रूप से समाप्त होने वाली है। नगर निगम अंबिकापुर ने आज एक  आयोजन में पुराना डिपो परिसर में महापौर मंजूषा भगत के मुख्य आतिथ्य में दो उच्च क्षमता वाले पानी टंकी का भव्य भूमि पूजन किया। कुल 17.5 लाख लीटर क्षमता वाले ये टैंक लगभग 2000 से अधिक घरों को नियमित जल आपूर्ति देंगे,  विकास की नई दिशा भी रेखांकित करेंगे। पुराना डिपो परिसर में 107.76 लाख रुपये की विशालकाय लागत से बनने वाला 10 लाख लीटर क्षमता का सुपर टैंक शहर के सबसे व्यस्त इलाकों के लिए जीवनदायिनी बनेगा। वहीं, नमना कला क्षेत्र में 91.58 लाख रुपये की निवेश से साढ़े सात लाख लीटर वाला दूसरा टैंक स्थापित होगा। इन टैंकों से सीधे लाभान्वित होंगे नौ वार्ड  पुराना डिपो से जुड़े वार्ड 32, 33, 34, 35, 38 और नमना कला से वार्ड 12, 13, 14, 47। इन क्षेत्रों में पहले पानी की भयंकर कमी के कारण महिलाओं को घंटों इंतजार करना पड़ता था, बच्चे स्कूल लेट पहुंचते थे और घरों में झगड़े आम थे। टैंकरों पर अरबों रुपये खर्च हो चुके थे, लेकिन समाधान अस्थायी था। अब ये टैंक आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो 24x7 जल वितरण सुनिश्चित करेंगे।

हजारों परिवारों की लौटेगी मुस्कान

महापौर मंजूषा भगत ने भूमि पूजन के दौरान कहा यह केवल टैंक नहीं, बल्कि हजारों परिवारों की मुस्कान लौटाने वाला तोहफा है। अंबिकापुर नगर निगम जल संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने जोर देकर कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर शहर को स्मार्ट सिटी की ओर ले जाएगी। वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे ने स्थानीय निवासियों की पीड़ा साझा की पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में  टैंकर की लाइन लग जाती थी, अब वह दौर खत्म होगा। यह परियोजना अंबिकापुर के समग्र जल प्रबंधन का हिस्सा है। शहर में पहले से कई वार्डों में अनियमित आपूर्ति की शिकायतें थीं, लेकिन नगर निगम की सक्रियता से अब  क्षेत्र कवर हो चुका है। इन टैंकों से न केवल पानी की मात्रा बढ़ेगी, बल्कि गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।  निवासी सरिता बाई ने कहा, अब बेटियां पढ़ाई पर ध्यान देंगी, पानी के चक्कर में नहीं। कार्यक्रम  में कार्यपालन अभियंता डीके सिंह, उप अभियंता संतोष रवि, सहायक अभियंता प्रशांत खुल्लर ने तकनीकी विवरण साझा किए। निर्माण कंपनी उर्मिला कंट्रक्शन के संचालक संतोष कुमार नायक और विकास दीक्षित ने आश्वासन दिया कि कार्य समयबद्ध पूरा होगा।  उपस्थित जनप्रतिनिधियों में मनोज गुप्ता, शैलेष सिंह, जितेंद्र सोनी, प्रियंका गुप्ता, राहुल त्रिपाठी, सुषमा रोचक गुप्ता,,  अनिता रविन्द्र गुप्ता भारती, रविन्द्र गुप्त भारती,  आकाश गुप्ता, रोचक गुप्ता, विकास गुप्ता,अभय शर्मा शामिल थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)