ADD

तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समाज ने स्थापना दिवस पर दिव्यांग बहनों के बीच मनाया मानवता का पर्व

0

 

अंबिकापुर।।खबरी गुल्लक ।। 22 दिसंबर 2025।

 प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समाज ने अपना स्थापना दिवस अनामिका वेलफेयर सोसाइटी के संचालित घरौंदा आश्रय गृह में मनाया। यह आश्रय गृह मानसिक एवं बहु-दिव्यांग महिलाओं के लिए आवासीय पुनर्वास केंद्र है, जो समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। अध्यक्ष श्रीमती लतिका सिंह के नेतृत्व में समाज की बहनों ने यहां रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं के बीच समय बिताया, उनके दुख-दर्द को समझा और मानवता का अनमोल संदेश दिया।संचालिका श्रीमती रीता अग्रवाल के निर्देश पर क्षत्रिय समाज ने केंद्र की महिलाओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की। रीता जी ने बताया कि इस नेक कार्य को चलाने में अनेक चुनौतियां आ रही हैं सरकारी सहायता के साथ-साथ समाज के हर वर्ग की मदद जरूरी है। उनका केंद्र के प्रति समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव देखकर सभी सदस्य  गदगद हो गए। सबने उनकी प्रशंसा की और समय-समय पर योगदान देने का वचन दिया। अध्यक्ष लतिका सिंह ने अपील की है कि ऐसे पुनर्वास केंद्रों की हर जगह मदद के लिए आगे आइए। हमारी छोटी-सी सहायता इन बहनों के जीवन में खुशहाली की किरण ला सकती है। कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांग महिलाओं से हृदयस्पर्शी बातचीत की, उनके मनोभाव समझे और उन्हें आशीर्वाद दिया। यह स्थापना दिवस न केवल समाज की एकता का प्रतीक बना, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण भी।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)