ADD

डीजल के खूंखार लुटेरे को सरगुजा पुलिस ने 200 किमी पीछा कर रतनपुर में दबोचा, ट्रक चालक पर किया था जानलेवा हमला

0



अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 13 दिसंबर 2025।।

छत्तीसगढ़ के जिला सरगुजा में पुलिस ने एक साहसिक और लंबी दूरी की कार्रवाई को अंजाम देकर डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी को दबोच लिया। रिंग रोड पर खड़े ट्रक से डीजल लूटने वाले गिरोह के प्रमुख सदस्य रितेश तिवारी को करीब 200 किलोमीटर के  पीछा के बाद रतनपुर के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने धारदार हथियारों चाकू और गुप्ती से ट्रक चालक को जान से मारने की धमकी देकर डीजल चोरी किया था। उसके कब्जे से 200 लीटर डीजल, चोरी के पाइप और  कार जब्त हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

घटना  नवंबर 2025 की आधी रात की है। पुलिस के मुताबिक भिलाई स्थित एएचटीसी सोम लॉजिस्टिक कंपनी का ट्रक  भारी मात्रा में सीमेंट लोड कर अंबिकापुर पहुंचा था। चालक अवधेश कुमार सिंह  निवासी  छावनी भिलाई थाना जामुल दुर्ग ने अनलोड न होने पर ट्रक को रिंग रोड अंबिकापुर में पार्क कर आराम करने का फैसला किया। तड़के 3 बजे डीजल टंकी की ओर से असामान्य शोर सुनाई दिया। सतर्क होकर अवधेश ने साइड मिरर में झांका तो चोरी का दृश्य दिखा नकाबपोश युवक टंकी में पाइप डालकर डीजल निकाल रहे थे।  विरोध करने उतरे अवधेश पर चोरों ने चाकू और गुप्ती लहरा दिए। चुप रहो वरना जान से मार देंगे चिल्लाते हुए उन्होंने चालक को बुरी तरह पीटा। घायल अवधेश किसी तरह ट्रक के केबिन में घुस गए, जबकि चोर  डीजल लेकर फरार हो गए।अगले दिन 11 नवंबर को अवधेश ने थाना कोतवाली अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई।  मामला पंजीकृत किया गया था। विवेचना शुरू होते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। इससे चार आरोपी हीरालाल लोनी, रोहित लोनी, ध्रुव लोनी और बसंत लोनी की पहचान हो गई। कोतवाली अंबिकापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई, जो कई दिनों तक लगातार छापेमारी करती रही।  

मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी सफेद कार में अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर भाग रहे हैं। टीम ने बिना वक्त गंवाए पीछा शुरू किया। रतनपुर पहुंचते ही संदिग्ध कार  को घेर लिया। चालक रितेश तिवारी 25 वर्ष पिता बद्रीनाथ तिवारी, निवासी ग्राम रस्मोहनी थाना जयपुर, शहडोल, मध्य प्रदेश को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। जब्त सामान में 200 लीटर डीजल, चोरी के पाइप और कार शामिल हैं। आज ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।रितेश कोई छोटा-मोटा अपराधी नहीं। उसके खिलाफ थाना गांधीनगर 2, मणिपुर में 1, लखनपुर में 2 और जयनगर में 1  कुल 5 प्रकरण दर्ज हैं। ये मामले डीजल चोरी, चाकूबाजी और अन्य अपराधों से जुड़े हैं। गिरोह मध्य प्रदेश से संचालित होता है और सरगुजा के हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाता है। कार्रवाई में थाना कोतवाली से एएसआई अदीप सिंह, नितिन सिन्हा, अमित विश्वकर्मा; साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा; तथा आरक्षक मनीष सिंह, जीतेश साहू, रमन मंडल और बृजेश राय सक्रिय रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)