खबरी गुल्लक।। 11 दिसंबर 2025
उत्तर भारत में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में शीतलहर और तूफानी कोहरे की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक इस ठंड की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। श्रीनगर में तापमान माइनस 3.7 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड और कुपवाड़ा में माइनस 3.6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.8 डिग्री और पुलवामा में माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। घाटी के कई तालाबों और जलाशयों पर बर्फ जमने लगी है जो ठंड की गहराई को दर्शाता है। भविष्य के कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के 23 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। मनाली, ऊना और धर्मशाला जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान शिमला से कम रहा। लाहौल-स्पीति क्षेत्र में पारा शून्य से नीचे चला गया है। यहाँ 10 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हुई है और 14 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है, जिससे ठंड का प्रकोप कम हो सकता है।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार और ऋषिकेश में सुबह का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बताया गया है। यहां नमी 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है, जिससे घने कोहरे का असर देखा जा रहा है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो रही है, जो सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर रही है। ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 10 से 12 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां सुबह के समय घना कोहरा और दिन भर ठंडी हवाओं के कारण सर्दी महसूस हो रही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 12 दिसंबर तक तापमान न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, लेकिन ठंडी हवाएं और सुबह की धुंध ठिठुरन बढ़ा रही है।
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और तेज जेट स्ट्रीम की सक्रियता के कारण तापमान सामान्य से काफी नीचे है। पश्चिम और उत्तर भारत में अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में गिरावट और उसके बाद 2 से 4 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है। इसके साथ ही असम और मणिपुर में भी 10 से 14 दिसंबर तक घने कोहरे की आशंका है, जो रेल और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है।
इस ठंड के मौसम में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, सुबह के समय यात्रा में सावधानी बरतने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है ताकि सर्दी के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।





