अमरोहा।। खबरी गुल्लक।।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके में हुई एक अजीबोगरीब घटना में रात में सोते समय माता-पिता के करवट लेने से उनके नीचे दब 26 दिन के बच्चे की मौत हो गई। यह मामला न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया है बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि छोटे बच्चों की निगरानी सोते समय भी बेहद सावधानी से करनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक 26 दिन के नवजात सूफियान का जन्म 10 नवंबर को हुआ था। बच्चे की तबीयत जन्म से ही नाजुक थी, उसे सांस लेने में दिक्कत और पीलीया की समस्या भी थी। रविवार की सुबह जब मां अस्मा उठीं तो उन्होंने पाया कि बच्चा बेहोश है। तुरंत बच्चे को गजरौला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की मौत दम घुटने के कारण हुई, जो सोते समय माता-पिता की करवट बदलने से हुआ। शिशु की मौत होने पर परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चिकित्सकों ने अभिभावकों को सलाह दी कि नवजात शिशु को सुलाते समय अलग और सुरक्षित जगह पर सुलाएं। सोते समय बच्चे के आस-पास भारी या संकरे स्थान से बचें। बच्चे की निगरानी नियमित करें और छोटा बच्चा कमजोर हो तो विशेष डॉक्टर से सलाह लें। यदि परिवार में किसी बच्चे को सांस लेने की दिक्कत हो, तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें। इस खबर के माध्यम से खबरी गुल्लक अभिभावकों और समाज को बच्चों की सुरक्षा के प्रति सचेत भी करना चाहता है।





