ADD

अमित शाह ने कांग्रेस पर किया हमला.. घुसपैठिए तय नहीं करेंगे पीएम-सीएम कौन बनेगा

0

 

नई दिल्ली। खबरी गुल्लक 

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर जारी चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए मतदाता सूची में घुसपैठियों को बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों का विरोध कर रहा है। शाह ने साफ किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) वोट चोरी रोकने के लिए है, न कि वोट चोरी को बढ़ावा देने के लिए।

विपक्षी दलों के संसद बहिष्कार के बीच शाह ने कहा कि मोदी सरकार घुसपैठियों को खोज निकालने, मतदाता सूची से हटाने और देश से बाहर निकालने की नीति दृढ़ता से जारी रखेगी। उन्होंने चेतावनी दी, "घुसपैठिए तय नहीं करेंगे कि भारत का अगला प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कौन होगा।"

लोकसभा में राहुल गांधी समेत विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शाह ने देश की संवेदनशील जनसांख्यिकी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही दोबारा बंटवारे जैसे संकट से गुजर चुका है, ऐसे में इसे दोबारा होने नहीं देना है।

शाह ने वोट चोरी की तीन ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया। पहली, आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री चयन में सरदार पटेल को 28 जबकि जवाहरलाल नेहरू को सिर्फ दो वोट मिले थे, फिर भी नेहरू प्रधानमंत्री बने। दूसरी, रायबरेली के एक मामले में इंदिरा गांधी की अनियमित जीत और उसके बाद आपातकाल लगाना। तीसरी, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में सोनिया गांधी के भारतीय नागरिकता से पहले मतदाता बनने का मामला। शाह ने विपक्ष को चुनौती दी कि राहुल गांधी ने तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस रखीं, सभी सवालों का जवाब मिलेगा। 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)