अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के ऊपर हुए जानलेवा हमला के मामला है सीतापुर और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक फॉर्च्यूनर कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। यह वारदात 1 दिसंबर को हुई थी। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी निहाल खलखो निवासी उरांवपारा सीतापुर ने 01 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी पिछली दिन की मामूली बहस का बदला लेने के लिए आरोपियों ने लाठी, डंडा, लोहे के औजार लेकर उरांव मोहल्ले के टोकोपारा में उन पर और उनके साथियों पर हमला कर दिया।
इस मामले में थाना सीतापुर में अपराध संख्या 462/2025 के तहत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक गिरफ्तार आरोपियों में हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान सहित कुल 13 आरोपी शामिल थे, जिनको न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए थाना सीतापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिन-रात मेहनत करते हुए 3 दिसंबर की रात आरोपियों का पीछा कर घेराबंदी की। इसी के दौरान फरार 6 आरोपियों को फॉर्च्यूनर कार और मोटरसाइकिल से भागते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में हसरत उल्लाह खान, महकूं आलम, वाजिद खान, आसिफ़ खान उर्फ निक्कू, ज्वाला दास महान, और चंदन दास शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में इनके द्वारा मारपीट की वारदात स्वीकार की गई और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, साइबर सेल प्रभारक आर. भोजराज पासवान एवं अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रहे





