अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
अंतरराष्ट्रीय निशक्तजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सामान्य जनमानस को दिव्यांगजनों के अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न विधिक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार किया गया। श्री केएल चरयाणी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
दिव्यांगों के अधिकारों की भी दी गई जानकारी
समाज कल्याण विभाग, सरगुजा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सुश्री लीनम बनसोड़े ने हॉली क्रॉस आस्था निकुंज दिव्यांग स्कूल, अम्बिकापुर में दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाया। इसके साथ ही शिविर में खेल-कूद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जो दिव्यांग बच्चों के लिए मनोरंजक एवं सशक्त करण का हिस्सा था।
ग्रामीणों को किया गया जागरूक
जागरूकता अभियान में जिला पंचायत सरगुजा ने भी सहयोग किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियरगण सक्रिय रूप से शामिल हुए। मानीकप्रकाशपुर, माझापारा, कान्तिप्रकाशपुर, ग्राम धौरपुर, ग्राम जूनाडीह और ग्राम पुटा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर वहां के ग्रामीण नागरिकों को दिव्यांगजनों के अधिकारों, नालसा की योजनाओं, लोक अदालत की भूमिका एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान की गई।
13 दिसंबर को होगी लोक अदालत
आगामी लोक अदालत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाने वाली है, इसके साथ ही नालसा की विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन का विस्तार पूर्वक सामान्य जनमानस तक पहुंचाने का भी आयोजन किया गया। इस तरह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बिकापुर द्वारा निशक्तजन के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और उनके कानूनी संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे समाज में न्याय व समावेशन की भावना मजबूत हो सके।





