ADD

अंबिकापुर में दूसरे की भूमि का सौदा कर रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी से 78. 97 लाख की ठगी: फरार आरोपी निकुंज गुप्ता गिरफ्तार...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 11 दिसंबर 2025।।

सरगुजा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे ठगी के आरोपी निकुंज गुप्ता 44 को गिरफ्तार किया है। उस पर करीब 78 लाख 97,000 की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने लोगों को दूसरों की जमीन दिखाकर नकली एग्रीमेंट कर ठगी की और रजिस्ट्री कराने से लगातार टालमटोल करता रहा। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2020 में अम्बिकापुर के सत्तीपारा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उनके पति की secl से रिटायरमेंट के बाद  फार्म हाउस और मकान के लिए जमीन खरीदना चाहते थे। इस सिलसिले में उनका परिचय अंबिकापुर के दत्ता कालोनी निवासी निकुंज गुप्ता से हुआ, जिसने रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे 10 डिसमिल जमीन अनिल अग्रवाल की बताकर 2.1 लाख प्रति डिसमिल पर सौदा किया।  आरोपी निकुंज ने जमीन का नकली एग्रीमेंट तैयार कर 17,05,000 एडवांस वसूल लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में उसने जमीन की बात टालते हुए दूसरी जगह और भी 2 एकड़ 37 डिसमिल जमीन बेचने के बहाने  78,97,000 जमा करवा लिए।  गांधीनगर थाना में fir दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। वर्तमान में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल के प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा सहित सभी टीम सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)