अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा श्री केएल चरयाणी के नेतृत्व में आगामी 13 दिसंबर 2025 शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के समस्त न्यायालयों में हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें व्यवहार न्यायालय सीतापुर सहित जिले के सभी न्यायालय सम्मिलित रहेंगे। इस विशेष लोक अदालत का उद्देश्य पक्षकारों के मध्य मामलों का आपसी सहमति से निराकरण करना है, जिससे विवादों का प्रभावशाली और शीघ्र समाधान संभव हो सके। इसके लिए खण्डपीठ का गठन किया गया है, जो विभिन्न प्रकार के प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने का कार्य करेगा। राजीनामा योग्य प्रकरणों में दाण्डिक प्रकरण, व्यवहार प्रकरण, चेक बाउंस से जुड़े प्रकरण, परिवारिक विवाद संबंधी, दुर्घटना दावा, मजदूरों से संबंधित मामले , भूमि अधिग्रहण प्रकरण ,राजस्व प्रकरण , विद्युत चोरी से संबंधित प्रकरण , प्री-लिटिगेशन के अन्य प्रकरण ,पक्षकार अपने विवादों का निपटान करने के लिए संबंधित खण्डपीठ के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकते हैं। इसके साथ ही सुविधा के लिए वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी भाग लेना संभव है, जिससे पक्षकार न्यायालय में उपस्थित हुए बिना भी अपने प्रस्तावित समाधान को आगे बढ़ा सकते हैं। वर्चुअल उपस्थिति हेतु पक्षकार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आसानी से जुड़ सकते हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएल चरयाणी ने आम जनता से विशेष अपील करते हुए कहा है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत में भाग लेकर अपने विवादों को शीघ्र और आपसी सहमति से समाप्त करें। इससे न केवल न्यायिक प्रक्रिया में समय की बचत होगी बल्कि न्यायालयों पर भी बोझ कम होगा। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से न्याय व्यवस्था को अधिक सुलभ, पारदर्शी और जनता के लिए सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।





