अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 16 दिसंबर 2025।।
जिला सरगुजा के अम्बिकापुर में मंगलपांडे वार्ड, खटिक पारा स्थित एक किराये के मकान में बलपूर्वक प्रवेश कर राहुल सोनवानी 22 वर्ष और उनके साथी शुभम रवि का अपहरण कर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में मणिपूर पुलिस ने 8 नामजद सहित 12 बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों में पार्षद पुत्र भी शामिल है, शहर में गैंग बना मारपीट करने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस तरह की घटना ने शहर वासियों की चिंता बढ़ा दी है। आरोप है कि बदमाशों ने जातिगत गालियां देते हुए चाकू, डंडे, ईंट-पत्थर से पीटाई की, आग से हाथ जलाया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में दर्ज fir के अनुसार छात्र राहुल सोनवानी पिता पन्नेलाल सोनवानी निवासी मंगलपांडे वार्ड खटिक पारा अम्बिकापुर वर्तमान निवास विकास साहू का किराये का मकान अम्बेडकर वार्ड दर्रीपारा में रहते हुए पढ़ाई करते हैं। आरोप है 15 दिसंबर 2025 की रात आरोपी उनके कमरे में घुस आए जातिगत गालियां देते हुए चाकू की नोक पर घर से घसीटकर डॉक्टर अनुपम मिंज के घर के पास झाड़ी में ले गए, जहां मुक्कों, ईंट-पत्थर, डंडों और चाकू से हमला किया। शुभम रवि के दाहिने हाथ को जलती आग से जला दिया गया। आरोप है कि पार्षद के घर पर लेजाकर विशाल साहू और राजा साहू के द्वारा दोबारा मारपीट किया गया। धमकी दी गई अमन मिश्रा के साथ घूमे तो मारकर फेंक देंगे। मारपीट से राहुल सोनवानी के दाहिनी आंख नीचे, दोनों हाथ, दाहिना पैर, पीठ, छाती, पेट में गम्भीर चोटें आई है। शुभम रवि के दाहिना हाथ जला, माथा, सिर, बायीं आंख ऊपर, पीठ, पेट में गम्भीर चोट है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सभी आरोपी पूर्व में अपराधी रिकॉर्ड वाले गुंडे हैं, जो गैंग बनाकर गुंडागर्दी करते हैं। इस मामले में मणिपूर पुलिस ने आरोपी उदय साहू, उत्तम साहू, आकाश यादव, अखिल सोनी, समीर मुंडा, रौनक मुखर्जी, विशाल साहू , राजा साहू सहित अन्य 3-4 बदमाशों के खिलाफ धारा 296 अवैध घुसपैठ और बल प्रयोग , 351(3) आपराधिक धमकी, 191(2) धार्मिक भावना को ठेस , 191(3) जातिगत अपमान, 190 गाली-गलौज , 115(2) गंभीर चोट पहुंचाना, 118(1) जानलेवा हथियार से हमला, 331(8) संगठित गुंडागर्दी , 127(2) मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस घटना से मोहल्लेवासी दहशत में रहे। नागरिकों ने चिंता जाहिर करते हुए सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।





