ADD

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ की विद्युत कंपनी के चेयरमैन के साथ हुई बैठक ..संविदा कर्मियों की वेतन वृद्धि , पुरानी पेंशन बहाली पर शीघ्र होगा आदेश

0


  अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 12 दिसंबर 2025।।

 भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ- महासंघ के पदाधिकारियों की विद्युत कंपनी के चेयरमैन के साथ बैठक हुई, जिसमें विद्युत कर्मियों, पेंशनर को बिजली बिल में प्रदाय छूट को पुनः प्रारंभ करने सहित पुरानी पेंशन बहाली और संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के संबंध में  चर्चा हुआ। बैठक में अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ  राधेश्याम जायसवाल के द्वारा विद्युत नियमित, पेंशनर कर्मचारियों, अधिकारियों के आवासीय परिसर में सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापना की अनिवार्यता के व्यवहारिक दिक्कतों  को बताते हुए कर्मचारियों, अधिकारियों को अनुषंगी लाभ के तहत प्रदाय विद्युत देयक में 50/25 प्रतिशत छूट को बंद किया जाना छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अंतरण योजना 2010 का उल्लंघन बताते हुए प्रबंधन के एकतरफा फैसले का कड़ा विरोध करते हुए बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों को मिलने वाला छूट पूर्ववत रखने कहा गया, इस पर चेयरमैन के द्वारा सभी पहलुओं पर विचार करते हुए आवश्यक निर्देश शीघ्र जारी करने कहा गया।   इस संबंध में महासंघ के मांग पर विद्युत कर्मचारियों के द्वारा स्वयं का मकान नहीं होने पर शपथ पत्र देकर इस योजना की अनिवार्यतः से छूट पा सकते हैं। वहीं इस योजना में कर्मचारियों को बिना ब्याज के 100 फीसदी लोन देकर प्रोत्साहित करते हुए सोलर पैनल लगाने की सहमति व्यक्त की गई। उसी प्रकार पूर्व के दो  मांग 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों के पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में बताया गया कि इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शीघ्र ही  मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर इस पर अंतिम निर्णय लेने एवं आदेश जारी करने की बात कही गयी। संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के संबंध में बताया गया कि इस पर निर्णय लिया जा चुका है। शीघ्र ही इसी माह बीओडी की बैठक में अनुमोदन उपरांत आदेश जारी किए जाएंगे।  बैठक में संगठन की ओर से अ.भा. मंत्री व विद्युत प्रभारी  राधेश्याम जायसवाल, अभा विद्युत मजदूर महासंघ के उपमहामंत्री  हरीश चौहान, महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी, प्रांतीय महामंत्री नवरतन बरेठ, कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा, कोषाध्यक्ष  कोमल देवांगन, प्रांतीय संगठन मंत्री  केएन. यादव व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)