ADD

कांग्रेस नए प्रवक्ताओं की खोज के लिए उम्मीदवारों के कौशल का करेगा मूल्यांकन - अनुपम फिलिप

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।

  राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने अपने नए प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट के चयन प्रक्रिया को एक प्रतियोगी अभियान बनाकर प्रस्तुत किया है। कुछ दिनों पूर्व सभी ऑनलाइन पंजीकृत  आवेदनकर्ता प्रतिभागियों ने सरगुजा संभाग स्तरीय साक्षात्कार और लेखन कौशल मूल्यांकन में राजीव भवन अंबिकापुर में भाग लिया था। अभियान के रीजनल कॉर्डिनेटर और प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि अगले चरण की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सभी चयनित प्रतिभागियों को 19 दिसम्बर सुबह 10 बजे काँग्रेस भवन, रायपुर में बुलाया गया है। प्रदेश भर से चयनित प्रतिभागी अगले चरण की प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके लिए चयनित प्रतिभागियों को साक्षात्कार, सामूहिक विमर्श और अन्य लेखन- पठन बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध करवा दी गयी है। प्रदेश प्रवक्ता अनुपम फिलिप ने बताया कि इस अभियान से काँग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभा खोज के लिए कार्यरत है। अंतिम चरण के चयनित प्रतिभागियों को कांग्रेस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपने की तैयारी में है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)