अंबिकापुर।।खबरी गुल्लक।।
शहर के दर्री पारा में दो युवकों को घर से निकाल कर किए गए हमले के मामले में मणिपूर व सायबर सेल पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थी राहुल सोनवानी पिता फूलचन्द सोनवानी निवासी मणिपुर चौक अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में था, तभी बदमाशों ने उसे और दोस्त को कमरे से बाहर निकाल डॉ अनुपम मिंज के घर के पास झाड़ी में लेजाकर हमला कर दिया था। आरोपियों ने इसके बाद पार्षद के घर पर लेजाकर भी मारपीट कर जलती लकड़ी से एक युवक को दागा था। मामले में मणिपूर पुलिस ने धारा – 296, 351(3), 191(2), 191(3), 190, 115(2), 118(1), 331(8), 127(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया कि विवेचना दौरान घटना स्थल की जाँच एवं पूछताछ पर आरोपियों की पहचान की गई जिसमे राजा साहू, उदय साहू, रोशन सोनी, आकाश यादव एवं अन्य लोग द्वारा मारपीट की गई है। विवेचना में अग्रीम कार्यवाही करते CCTV फुटेज के आधार पर पहचान किए गए आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में थाना मणिपुर एवं सायबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजा साहू उर्फ संजय पिता रौनिक साहू, 32 वर्ष निवासी दर्रीपारा हनुमान मंदिर के पास, उदय साहू पिता बलराम साहू 22 वर्ष निवासी दर्रीपारा, रोशन सोनी पिता कामता सोनी 22 वर्ष, मणिपुर नवापारा, आकाश यादव पिता उर्फ छोटू यादव 20 वर्ष, निवासी नारायण प्रदेश पंप के सामने सुगंधा साहू के किराये के मकान लखनपुर, विशाल साहू पिता सूर्य प्रकाश साहू 27 वर्ष, निवासी – बाल्मिक आश्रम के पास, दर्रीपारा एवं अन्य दो नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी मणिपुर सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडेय, शौकीलाल राज, दिलसाय कुजूर, आरक्षक उमाशंकर साहू, सत्येंद्र दुबे, रामशंकर, अनिल सिंह परिहार, साइबर सेल अंबिकापुर से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह, आरक्षक जितेश साहू, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा की सक्रिय भूमिका रही।





