अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
जीआरए इंटरनेशनल स्कूल लखनपुर ने एक भव्य और प्रेरणादायक अभिनंदन कार्यक्रम का सफल आयोजन कर शिक्षा जगत में अपनी मजबूत पहचान को स्थापित किया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को रेखांकित करता है, बल्कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखें तो यह संस्थान की ब्रांड वैल्यू, अभिभावक संतुष्टि और दीर्घकालिक विकास योजनाओं का जीवंत प्रमाण है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कौशल अग्रवाल, निदेशक राम प्रताप अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मीतू अग्रवाल और सचिव अजीत अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के जोशीले रंगारंग सांस्कृतिक प्रदर्शनों से हुई, जो क्षेत्रीय विविधता की खूबसूरत झलक पेश करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ी नृत्य की लोकनृत्य , राजस्थानी नृत्य की रंगीन भव्यता और पंजाबी नृत्य की तेज तर्रार थिरकन ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि विद्यालय की सर्वांगीण विकास उपलब्धि से भी अभिभावकों को रूबरू कराया। जीआरए इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यह शिक्षण संस्थान केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों के सांस्कृतिक कौशल को निखारने में भी अग्रणी है।
इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक भाषण दिए, जिसमें उन्होंने शिक्षा के महत्व, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य की दिशा पर अपने विचार रखे। ये भाषण नई पीढ़ी की दूरदृष्टि को दर्शाते हैं, जो विद्यालय की चरित्र निर्माण नीति की सफलता का प्रमाण हैं।
अभिभावकों की मिली सराहना
कार्यक्रम का एक हाईलाइट रहा अभिभावकों का खुला दिल से किया गया फीडबैक। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, सख्त अनुशासन, शिक्षकों की अथक मेहनत और बच्चों के सर्वांगीण विकास की भूरि-भूरि प्रशंसा की, इसे लखनपुर का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान करार दिया। यह सकारात्मक प्रतिक्रिया विद्यालय परिवार का उत्साह बढ़ाने वाली है।प्रधानाचार्या श्रीमती मीतू अग्रवाल ने विद्यालय की हालिया शैक्षणिक प्रगति, उपलब्धियों परीक्षा परिणामों में सुधार, पुरस्कार और भविष्य की योजनाओं डिजिटल क्लासरूम व स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर प्रकाश डाला। वहीं सचिव श्री अजीत अग्रवाल ने आंतरिक-बाह्य व्यवस्थाओं, आधुनिक सुविधाओं स्मार्ट लैब्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और संसाधनों की जानकारी साझा की। शिक्षकों ने पढ़ाई, अनुशासन व चरित्र निर्माण पर विचार दिए। उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल बताते हुए विद्यालय की सराहना की।










