ADD

अंबिकापुर में NH विभाग का घोटाला: करोड़ों की सड़क रातों रात बनी, सुबह बेलचे से उखाड़कर कचरा ट्रैक्टर से फेंकी...! खबरी गुल्लक की रिपोर्ट .. गुणवत्ताहीन काम, भ्रष्टाचार की खुली पोल

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।21 दिसंबर 2025।।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग  विभाग के भ्रष्टाचार का नंगा नाच फिर सामने आ गया है। शहर से होकर गुजरने वाली NH-43 पर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से की गई सड़क मरम्मत रातों रात बनी तो सुबह होते ही उखड़ गई। हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां सफाईकर्मी बेलचे से नवनिर्मित सड़क को समेटकर कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में ठूंसते नजर आए। यह घटना विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत को  बेनकाब करती है।

NH- 43 का सदर रोड  जर्जर हालत में था। विभाग ने ठेकेदार से पेच रिपेयरिंग' का काम कराया।  रात के अंधेरे में तेजी से काम पूरा कराया गया, लेकिन सुबह होते ही सड़क  उखड़ गया। फोटो में देखा जा सकता है कि बिना किसी मजबूत बाइंडिंग के सतही काम किया गया था। सफाईकर्मी बेलचे चलाकर सड़क के टुकड़ों डामर को इकट्ठा कर ट्रैक्टर में लोड करते रहे। स्थानीय लोगों ने इसे रात का जुआ, सुबह का कचरा' बताते हुए आक्रोश जताया।

युवा पार्षद शुभम जायसवाल ने भी जताया रोष

शहर के युवा पार्षद शुभम जायसवाल ने भी घटिया निर्माण के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि NH विभाग में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है। जब संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में ऐसा घटिया काम हो सकता है तो ग्रामीण इलाकों में कैसा काम होता होगा आसानी से समझा जा सकता है। कमीशनखोरी से जनता के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। करोड़ों रुपए फूंकने के बाद सड़क की हालत जर्जर है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)