अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में गौतम विश्वकर्मा को शामिल गया है। प्रदेश नेतृत्व में स्थान मिलने पर गौतम विश्वकर्मा ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर वे खरा उतरने प्रयास करेंगे।
गौतम विश्वकर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने निवास पहुंच फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मिठाइयां बांट बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सेठ, नीलेश तिवारी , रवि जायसवाल, संदीप ताम्रकार, संजय एक्का, सुरेंद्र सोनी, नंदू ताम्रकार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






