जबलपुर।। खबरी गुल्लक।। 13 दिसंबर 2025।।
युवा मंडल बारी समाज रीवा ने जबलपुर बारी समाज को वीर शिरोमणि रूपन बारी जी की स्मृति में आयोजित वीर शिरोमणि रूपन बारी परिसर मार्ग नामकरण पट्टिका अनावरण समारोह पर हार्दिक बधाई दी है। रीवा बारी समाज के अध्यक्ष राजेश वर्मा बारी ने जबलपुर बारी समाज के साथियों को लिखे संदेश में कहा कि यह गौरवपूर्ण पहल हमारे समाज के इतिहास और आदर्शों को और अधिक उजागर करेगी। उन्होंने सभी टीम को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। हम सभी के साथ मिलकर इस अवसर को यादगार बनाएं। 14 दिसंबर को एमएलबी स्कूल के सामने राइट टाउन जबलपुर में नाम पट्टिका का अनावरण होगा। जबलपुर बारी समाज ने समाज के लोगों को उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने आग्रह किया है।





