ADD

तातापानी के राजकुमारी टोला में सड़क निर्माण कंपनी ने काट दी पाइप लाइन... पेयजल के लिए मचा हाहाकार, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण..

0


 बलरामपुर।। खबरी गुल्लक।। 27 दिसंबर 2025।। 

  बलरामपुर जिले के तातापानी ग्राम पंचायत के पटेल पारा, बाजार पारा, पुलिया टोला, राजकुमारी टोला, गर्मपानी टोला, मंदिर टोला में सड़क निर्माण के नाम पर ग्रामीणों की जिंदगी थम सी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराए जा रहे सड़क  निर्माण कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही से पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन कट गई है। जिसका नतीजा यह है कि पूरे मोहल्ले में पानी सप्लाई चौपट हो गई है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दूर-दूर तक घूम-घूमकर पानी की तलाश में परेशान हैं। कई दिनों से चला आ रहा यह संकट अब गंभीर मोड़ ले चुका है, लेकिन न तो ठेकेदार, न प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि इसकी सुध ले रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 14 जनवरी आरंभ होने वाले मकर संक्रांति मेला के पूर्व यदि सुधार नहीं किया गया तो न सिर्फ तातापानी महोत्सव का बहिष्कार किया जाएगा बल्कि एन एच भी जाम किया जाएगा। 

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की इस समस्या की जड़ सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही जेसीबी मशीन है। नाली खुदाई के दौरान बिना किसी सावधानी के मशीन से पाइपलाइन को काट दिया गया। राजकुमारी टोला निवासी राजेश्वर यादव, खुइसा ने दर्द भरी आवाज में कहा हमारे मोहल्ले में पहले से ही नलकूप खराब पड़ा है। पीने के पानी के लिए यही पाइपलाइन ही एकमात्र सहारा थी। अब ठेकेदार ने उसे भी तोड़ दिया। महिलाएं 1 से डेढ़  किलोमीटर पैदल पानी भरने जाती हैं।

मोहल्ले की एक अन्य महिला सुनीता   ने आंसू पोछते हुए बयान दिया यह इलाका 1000 से अधिक परिवारों का है। सड़क बन रही है, लेकिन पानी के बिना जीवन कैसे चले? हमने कई बार ग्राम पंचायत सरपंच,  phe विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदार तो फोन तक नहीं उठाते। क्या गरीब ग्रामीणों की जिंदगी इतनी सस्ती है? सुनीता के अलावा, नितेश,  हीरा, कालू, अशोक, राजकुमार ने गुस्से में कहा कि  ठेकेदार सिर्फ काम पूरा करने की जल्दी में है। नक्शा देखे बिना खुदाई कर रहे हैं। हमने वीडियो बनाकर वायरल किया मगर जिम्मेदार आंखे मूंदे पड़े हैं। 

यह समस्या नई नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण चल रहा है, लेकिन पेयजल पाइपलाइन की जानकारी ठेकेदार को पहले ही दे दी गई थी।   मोहल्ले में कोई वैकल्पिक नलकूप या हैंडपंप काम नहीं कर रहा। खराब नलकूप को ठीक कराने के लिए कई बार आवेदन दिए, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं। गर्मी के मौसम में तो हालात और खराब हो जाते। 

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता छठू , काली चरण, अजय गुप्ता, ने कहा कि यह सिर्फ एक मोहल्ले की नहीं, कई इलाके की समस्या है। सड़क निर्माण में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। प्रशासन को ठेकेदार पर जुर्माना लगाना चाहिए और तत्काल पाइपलाइन ठीक करानी चाहिए। लेकिन ग्रामीण धरना देने की चेतावनी दे रहे हैं। इस घटना ने विकास के नाम पर ग्रामीणों की तकलीफ को उजागर कर दिया है। सड़क बनेगी तो अच्छा, लेकिन पानी के बिना उसका क्या फायदा? ग्रामीणों की पुकार अब प्रशासन तक पहुंचे, यही उम्मीद है। यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।

घटिया निर्माण का भी आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि शिवालिया कंपनी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तातापानी में रोड और नाली का निर्माण किया जा रहा है। घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा गया कि निर्माण में मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। न तो बेस बनाया गया है और न ही पानी डाला जा रहा है। बगैर बेस नाली की दोनों ओर दीवार बनाई जा रही है। धूल धूसरित वातावरण भी लोगों को बेहाल किए हुए है।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)