ADD

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका युनुस का पुतला, भारत सरकार से बांग्लादेश के कट्टर पंथियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग...

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओ की हत्या और उनपर संगठित हमलों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा घड़ी चौक पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मो यूनुस का पुतला दहन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन से घड़ी चौक तक पैदल मार्च कर जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में पुतला दहन के कार्यक्रम को किया। अगस्त 2024 में शेख हसीना के सरकार के अपदस्थ होने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओ पर संगठित हमले प्रारंभ हो गये। मो यूनुस के द्वारा बांग्लादेश की कट्टरपंथी संस्था जमाते इस्लामी पर रोक हटाने के बाद इस प्रकार की गतिविधि प्रारंभ हुई थी। इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार का रवैया अबतक ढुलमुल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओ के नरसंहार को लेकर देश को वही दृढ़ता वाला रवैया अपनाना चाहिए जैसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने अपनाया था। देश की जनता यह चाहती है कि मोदीजी चीन को तो लाल आंख नहीं दिखला पाये कम से कम बांग्लादेश को तो दिखलाये ताकि बेगुनाह हिंदुओ पर अत्याचार बंद हो। निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि मैं बांग्लादेश के उन कट्टरपंथी गुटों की कड़ी निंदा करता हूँ जो वहाँ अल्पसंख्यक हिंदुओ की नृशंस हत्या कर रहे हैं। किसी भी लोकतांत्रिक देश में वहाँ के अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा वहाँ के सरकार की जिम्मेदारी होती है। निश्चय ही बांग्लादेश की सरकार इस मामले में विफल रही है। इस मामले में मोदी सरकार को ढुलमुल रवैया छोड़ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि बांग्लादेश में हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुतला दहन के इस कार्यक्रम में, पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, मो इस्लाम, विनय शर्मा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, हेमंत तिवारी, संजय विश्वकर्मा, मुनेश्वर राजवाड़े, डॉ लालचंद यादव, इंद्रजीत सिंह धंजल, अनिल सिंह, दुर्गेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार,लक्ष्मी गुप्ता, पापिन्दर सिंह, संजय सिंह, गुरूप्रीत सिद्धू, नरेंद्र विश्वकर्मा, जमील खान, लोकेश कुमार, संजय सिंह, राशिद अहमद, धर्मेंद्र ताम्रकार, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, सतीश बारी, निकी खान, सोहन जायसवाल,अमित सिन्हा, आलोक सिंह, शुभम जायसवाल, आशीष जायसवाल, अमित सिंह, हनुमान सिंह,, अविनाश कुमार, विकास शर्मा, अशोक सिंह, शिवप्रसाद अग्रहरि, आतिश शुक्ला, दिनेश शर्मा, रोशन कन्नौजिया, अमित वर्मा, अंशु गुप्ता, तरणराज बाबरा, दिलीप धर, बबन सोनी, अभिषेक सोनी, शिवराज सिंह, अंकित जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, नवनीत तिवारी, मुन्नवर खान,  आकाश यादव, राधे अग्रवाल,अनमोल बारी, अनमोल गोस्वामी, अतुल यादव, संजर नवाज, आयुष सोनी, अनिकेत गुप्ता, लोलर सिंह आदि मौजूद थे।


महिला अत्याचार को लेकर कैंडिल मार्च


उन्नाव रेप केस में न्यायालय के फैसले और अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़े भाजपा नेताओं का नाम सामने आने के बाद निष्पक्ष जांच और अदालत में सही पक्ष रखने को लेकर महिला कांग्रेस सरगुजा ने कैंडिल मार्च निकाला राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। महिला कांग्रेस शहर की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के आरोपी भाजपाइयों को जिस प्रकार का संरक्षण मिल रहा है, उससे अचंभित हैं। भाजपा सरकार की भाजपाई अपराधियों के प्रति अपनाया गया रवैया समाज में महिला अपराध को बढ़ाने वाला कदम साबित हो रहा है। महिला कांग्रेस ने घड़ी चौक पर प्रदर्शन के उपरांत मोमबत्ती जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान संध्या रवानी, गीता प्रजापति, रुही गजाला, प्रीति सिंह, पूर्णिमा सिंह, नुजहत फातिमा, हीरो बड़ा, हमीदा बनो, गीता रजक, सपना सिन्हा, उर्मिला विश्वास, कल्पना गुप्ता, प्रतिमा सिंह, असगरी बेगम, अंजू, ममता आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)